बिरनी के युवक पर रेप कर हत्या का आरोप, बराकर नदी में नहाने गई थी आदिवासी युवती
Last Updated on September 28, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम थोरिया निवासी एक युवक पर एक आदिवासी युवती के साथ बलात्कार कर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मामला सरिया प्रखंड के पंचायत पुरनीडीह के ग्राम डोकोईया की बताई जा रही है। इस बीच स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी गांव निवासी टेकलाल हांसदा की नाबालिग पुत्री बीते दिन नहाने के लिए बराकर नदी गई थी जहां मौके का फायदा उठाकर बिरनी प्रखंड के ग्राम थोरिया निवासी एक युवक युवती के साथ बलात्कार कर हत्या कर फरार हो गया।
उक्त युवती का शव रविवार को नदी में तैरता हुआ मिला। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने सरिया पुलिस को दी। इस बीच घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
इधर जानकारी मिलते ही बगोदर विधायक सह विधानसभा सचेतक नागेन्द्र महतो पुरानीडीह पहुंच कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेने के पश्चात विधायक सरिया एसडीपीओ को फोन कर दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का कड़ा निर्देश दिया तथा सीएस से बात कर शव का शीघ्र निष्पक्ष पोस्टमार्टम कर आगे की कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया। विधायक श्री महतो ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर मरांडी, रामशंकर ठाकुर, अमित आनंद, अनिल शर्मा, संदीप साव, उमेश वर्मा, रामदेव ठाकुर, अमरनाथ सिंह, रीतलाल वर्मा, गुरु गोविन्द कुशवाहा, विजय मुर्मू, बिरेद्र हांसदा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
