बिरनी: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई कई आरा मिलों को किया ध्वस्त संचालक फरार
Last Updated on October 7, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ पंचायत के ग्राम गांडो एवं भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम बैदापहरी में लंबे समय से संचालित दो अवैध आरा मिलों को वन विभाग ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बताया जाता है कि इन आरा मिलों के द्वारा वर्षों से हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई कर लकड़ियों की बिक्री की जाती रही है।
गोपनीय सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ओर रेंजर संजीव कुमार के नेतृत्व में ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ छापेमारी की। मौके पर पहुंचते ही विभागीय टीम ने आरा मशीन, लकड़ी समेत सभी उपकरणों को जब्त कर ट्रैक्टर में लोड कर लिया।कार्रवाई के दौरान आरा मिल संचालक मौके से फरार हो गया। विभाग ने बताया कि फरार संचालकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में क्षेत्रीय वन पदाधिकारी (RFO) सजीव कुमार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में जहां-जहां अवैध आरा मिलों का संचालन हो रहा है, उन सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जंगल और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा वन विभाग के ऐसे करवाई से पर्यावरण संरक्षण के दिशा में अच्छी पहल है वहीं करवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
