बेंगाबाद: दालगंदो में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा
Last Updated on July 12, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ पंचायत के दालगंदो गांव में पिछले लम्बे समय से शराब माफियाओं के द्वारा मिनी शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था।
इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली और फिर जब पुलिस दालगंदो गांव स्थित एक घर में छापेमारी करने पहुंची तो घर में रखे हुए नकली शराब और शराब बनाने की सामग्री देख कर पुलिस के होश उड़ गए। उक्त घर की तलाशी में पुलिस ने विभिन्न ब्रांडो के शराब से भरी बोतल जिसे कार्टून में पैक कर रखा गया था को जब्त कर लिया।

वहीं बोरा में भरकर रखे खाली बोतल, विभिन्न ब्रांडो के कॉर्क, रैपर, स्टीकर, केमिकल से भरा जारकिन, स्प्रिट, खाली ड्रम, टूलू पंप सहित कई सामग्री भी बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर एक से कार समेत घर के मालिक और दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस बाबत बेंगाबाद के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी है जिसमें मिनी शराब की फैक्ट्री का उद्दभेदन किया गया है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है और मुख्य सरगना की पहचान करने के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।