बेंगाबाद प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग का रक्तदान कार्यक्रम, नवीन राज टाइगर ने भी किया योगदान
Last Updated on December 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिले के बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में जिला स्वास्थ्य समिति, सदर अस्पताल गिरिडीह के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में आज कुल 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस दौरान स्थानीय प्रतिनिधि, स्वास्थ्य कर्मी और युवा सक्रिय रूप से शामिल रहे।इसी क्रम में नवीन कुमार उर्फ नवीन राज टाइगर ने भी रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। शिविर में बेंगाबाद के बीडीओ सुनील मुर्मू, प्रखंड प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित रक्त संग्रह प्रक्रिया और रक्तदान से जुड़े लाभों की जानकारी दी। रक्तदान के बाद नवीन राज टाइगर ने कहा “रक्तदान जीवनदान है। सही समय पर दिया गया रक्त किसी की जान बचा सकता है। सभी स्वस्थ लोगों को नियमित रक्तदान करना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस विषय पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है।”अधिकारीयों ने बताया कि नियमित रक्तदान से ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है, जिससे आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत मदद मिल पाती है।
शिविर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफल घोषित किया गया।
