कलंक के खिलाफ: बेंगाबाद अंचल के सीआई व सहयोगी घूस लेते गिरफ्तार
Last Updated on December 18, 2025 by Gopi Krishna Verma
जमीन म्यूटेशन के लिए ले रहे थे 6 हजार रुपए,15 हजार की थी मांग

गिरिडीह। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कारवाई करते हुए बेंगाबाद अंचल के सीआई सुरेंद्र यादव और उनके सहयोगी मुकेश को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम दोनों को गिरफ्तार कर धनबाद ले गई है।

जानकारी के अनुसार, जमीन का म्यूटेशन करने के लिए सीआई सुरेंद्र यादव द्वारा घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की गई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत कार्रवाई करते हुए उन्होंने सीआई सुरेंद्र यादव और उनके सहयोगी मुकेश कुमार को रिश्वत की रकम लेते समय पकड़ लिया। एसीबी की टीम द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इधर एसीबी की टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई से बेंगाबाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला
धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक दलाल मुकेश कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।
एसीबी धनबाद के पुलिस अधीक्षक को एक परिवाद प्राप्त हुआ था। इसमें बताया गया था कि परिवादी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल के नाम से गिरिडीह जिले के बेंगाबाद अंचल के मौजा मोतीलेदा में जमीन है। इस जमीन के दाखिल-खारिज के लिए एलआरडीसी कार्यालय, गिरिडीह में आवेदन दिया गया था, जिसे बाद में अंचल कार्यालय बेंगाबाद भेजा गया।
15 हजार रुपए थी रिश्वत की मांग
परिवादी जब अंचल कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें मोतीलेदा पंचायत के कर्मचारी सुरेंद्र यादव से मिलने की सलाह दी गई। आरोप है कि 16 दिसंबर, 2025 को सुरेंद्र यादव ने जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। परिवादी रिश्वत नहीं देना चाहते थे, जिसके बाद उन्होंने एसीबी से शिकायत की।
शिकायत के सत्यापन में आरोप सही पाए जाने पर एसीबी धनबाद ने 17 दिसंबर 2025 को कांड संख्या 11/2025 दर्ज कर एक टीम का गठन किया। 18 दिसंबर 2025 को जाल बिछाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान सुरेंद्र यादव और दलाल मुकेश कुमार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, बेंगाबाद परिसर से परिवादी से 6,000 रुपए रिश्वत लेते हुए दंडाधिकारी और दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्तों को धनबाद ले जाया गया है और उनके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार राजस्व उप-निरीक्षक सुरेंद्र यादव, रामजी महतो के पुत्र हैं और गिरिडीह के पीरटांड़ थाना अंतर्गत अगईयां गांव के निवासी हैं। वहीं, दलाल मुकेश कुमार, टोड़ी यादव के पुत्र हैं और बेंगाबाद थाना के नावाहार गांव का निवासी बताया गया है।
