लोन की राशि जमा नहीं करने पर बैंक ने की कारवाई
Last Updated on September 21, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला निवासी विकास कुमार पर 19 लाख रुपये का बैंक कर्ज भारी पड़ गया। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महेशलुंडी शाखा से लिए गए इस लोन की राशि समय पर जमा न करने के कारण बैंक ने सख्त कदम उठाया।

शनिवार को पुलिस और अंचल विभाग की मौजूदगी में बैंक ने सरफेसी एक्ट के तहत विकास कुमार के घर को अपने कब्जे में ले लिया। बैंक प्रबंधक विक्की रवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बकायेदार को किस्त चुकाने के लिए बार-बार मोहलत और नोटिस दिया गया; लेकिन रकम जमा नहीं होने पर बैंक को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी।

इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर घटना को देखते रहे।