पचम्बा के हरिचक में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, क्षेत्र में मातम का माहौल
Last Updated on December 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के हरिचक में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हरिचक निवासी टुपलाल दास के 30 वर्षीय पुत्र प्रकाश दास के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने सुबह ट्रैक के पास शव को देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पचम्बा थाना पुलिस को दी गई।

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि घटना आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत, इसका स्पष्ट खुलासा अभी नहीं हो पाया है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रकाश दास घर में आपसी विवाद से परेशान था और संभवतः इसी तनाव के कारण उसने यह चरम कदम उठाया हो सकता है।

प्रकाश दास पेंटिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके घर में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया अचानक उठ जाने से पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर का माहौल पूरी तरह गमगीन है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिवार तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की वास्तविक वजह जानने का प्रयास कर रही है। इस घटना ने पूरे हरिचक और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।
