झारखंड़ स्थापना दिवस को लेकर गिरिडीह कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Last Updated on November 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में झारखंड स्थापना दिवस तथा सरदार @150 पदयात्रा के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 20 से अधिक युवाओं ने सृजनात्मक उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, डॉ. मृगेन्द्र नारायण सिंह, प्रो श्वेता कुमारी एवं सिरिल हांसदा शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का सूक्ष्म मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागी विजयी रहे
प्रथम पुरस्कार मंजू मुर्मू द्वितीय पुरस्कार मनीष वर्मा तृतीय पुरस्कार (संयुक्त रूप से) रेणुका एवं संजना कुमारी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा “झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रनिर्माण के योगदान को समझने के लिए इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी हैं।

एनएसएस के माध्यम से युवाओं में कौशल, जागरूकता और नेतृत्व का विकास होता है।”NSS इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने कहा “पेंटिंग के माध्यम से युवाओं ने एकता, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति की भावना को अत्यंत सुंदर ढंग से प्रदर्शित किया। NSS ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाने का निरंतर प्रयास करता है।” कार्यक्रम का सफल संचालन NSS स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। विजेताओं को आगामी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
