40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, उड़ीसा में आयोजित

0

Last Updated on October 10, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के मनीष यादव भुनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ले रहे भाग

गिरिडीह। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, नई दिल्ली एवं उड़ीसा एथलेटिक्स संघ द्वारा 10 से 14 अक्टूबर तक कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

इस चैंपियनशिप में गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के मनीष यादव को झारखंड राज्य टीम में शामिल किया गया है। शुक्रवार से शुरू हो रहे प्रतियोगिता में पूरे देश के सभी राज्यों के 2100 एथलीटों के बीच बालक अंडर 20 वर्ष आयु में मनीष यादव 400 मीटर एवं मिक्स रिले दौड़ के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। इसके पूर्व मनीष यादव ने 22 से 24 सितंबर तक रांची में आयोजित 400 मीटर में रजत पदक एवं मिक्स रिले में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। वर्तमान में मनीष यादव प्राइवेट एकेडमी बंगलौर में अभ्यास करते हैं। साथ ही पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में राज्य के सभी पदक जीत चुके हैं।

जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने मनीष यादव को जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दी और उनके जज्बे, हौसले और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस चैंपियनशिप में आप पूरी मेहनत और समर्पण का परिचय देंगे, खेलों में आपकी समावेशिता और उत्कृष्टता हमारे प्रयासों को और सशक्त बनाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *