339 अभ्यर्थियों को मिला चौकीदार नियुक्ति पत्र,42 महिला अभ्यर्थी भी सफल
Last Updated on May 6, 2025 by Gopi Krishna Verma
हारोडीह के राज किशोर व इंद्रजीत को मिली सफलता, परिजनों में उत्साह
एक नज़र:
- गिरिडीह नगर भवन में चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
- चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कुल 339 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जिसमें महिला अभ्यर्थी 42 तथा पुरुष अभ्यर्थी 297 है।
- सरकार युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। नवनियुक्त चौकीदार सेवा भाव से कार्य करें: मंत्री, नगर एवं आवास विभाग, उच्च तकनीकी एवं शिक्षा विभाग, पर्यटन तथा खेलकूद विभाग, झारखंड सरकार।
- नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठें, उत्साहित युवाओं ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

गिरिडीह। गिरिडीह नगर भवन में आज चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि मंत्री नगर एवं आवास विभाग, उच्च तकनीकी एवं शिक्षा विभाग, पर्यटन तथा खेलकूद विभाग, झारखंड सरकार, विधायक, बगोदर, विधायक, जमुआ, विधायक, डुमरी, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा समेत सामान्य शाखा के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद नवनियुक्त चौकीदारों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि गिरिडीह जिला में चौकीदार का कुल स्वीकृत पद 389 है। जिसमें विज्ञापन के विरुद्ध कुल 12854 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके लिखित परीक्षा में शामिल 8126 अभ्यर्थियों में से 1664 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। जिसका परीक्षाफल जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। इसके अलावा लिखित परीक्षा में सफल 1664 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा/दौड़ में शामिल हुए। इसके विरुद्ध 385 अभ्यर्थी सफल हुए। इसके पश्चात सभी मामलों के समीक्षोपरांत जिला स्तरीय नियुक्ति समिति के द्वारा अनुशंसित कल 339 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु सूचना जिला के वेबसाईट पर दिनांक 02.05.25 को प्रकाशित किया गया। जिसमें अनारक्षित कोटि में 210, अनुसूचित जनजाति में 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि में 29, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि में 25 तथा पिछड़ा वर्ग कोटि में 16 अभ्यर्थी थे। स्थानीय नगर भवन में आयोजित चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र मिलते हैं युवाओं के चेहरे खिल उठें, उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया कि हम सभी का मेहनत रंग लाया और आज से हम लोगों की जिंदगी की एक नई शुरुआत हो रही है।

मौके पर उपस्थित माननीय मंत्री महोदय ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई दी तथा कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक एवं सेवा भाव के साथ करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं ला रही हैं, साथ ही साथ विभिन्न विभागों में नियुक्ति करने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के सपने को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। सरकार द्वारा किए जा रहे इस नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली उस परिवार की पीढ़ी मजबूत होगी। उन्होने अपील किया कि जो भी दायित्व आप सभी को आगे मिलेगा उसका कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें। सरकार ग्राउंड स्तर पर प्रशासन को सक्रिय करने का प्रयास कर रही है। महिलाओं, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा है। संवेदनशीलता के साथ सरकार राज्य को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
उन्होने सभी जिलावासियों से अपील किया कि अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें और शिक्षित बनायें, शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। युवाओं से अपील किया कि राज्य, समाज के प्रति जवाबदेह बनें। सरकार राज्य के सभी वर्गों के लिए कृत्संकल्पित होकर कार्य कर रही है, ग्राम पंचायत व प्रखंड स्तर पर मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।