पचंबा गौशाला समिति का 128 वां बैठक संपन्न
Last Updated on October 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के प्रसिद्ध गोशाला मेला 128वें गोपाष्टमी मेले के सफल आयोजन 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलने वाले मेला को लेकर शनिवार को पचंबा स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह गौशाला समिति के अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने किया। बैठक में सभी कार्यकारी सदस्य , मेला संचालन समिति के सदस्य, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए। इनमें बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग, मुफ़स्सिल थाना, यातायात विभाग, चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
इस समीक्षा बैठक में मेले की तैयारियों, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की किया गया। साथ ही मेले के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

मेला संयोजक मुकेश साव और सचिव प्रवीण बगेडीया ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर अपने मूल्यवान सुझाव दिया।


 
                       
                       
                       
                      