एसपी ने जरुरतमंदों में बांटे कंबल
Last Updated on December 30, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले में कड़ाके की पड़ रही ठंड व शीतलहर को देखते हुए गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने सोमवार देर रात्रि में जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल वितरण किया।

एसपी ने इस दौरान शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सड़क के किनारे रैन बसेरा में रात गुजार रहे लोगों को कम्बल प्रदान किया। एसपी के हाथों कड़ाके की ठंड भरी रात में कम्बल पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गयी। वही एसपी डॉ. विमल कुमार ने नव वर्ष आगमन को लेकर विभिन्न स्थलों का रात्रि में जायजा लिया। इधर गिरिडीह कॉलेज मोड़, बस स्टैंड, पचम्बा, मुफ्फसिल क्षेत्रों के इलाके में भी पुलिस द्वारा कंबल वितरण किया गया।
मौके पर डीएसपी नीरज सिहं, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
