बिरनी: उमवि धर्मपुर में सप्ताह दिनों से मध्याह्न भोजन बंद, सवाल पूछने पर शिक्षक के द्वारा स्थानीय पत्रकार को धमकाने का वीडियो वायरल
Last Updated on December 23, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। तथाकथित रूप से एक शिक्षक के द्वारा एक स्थानीय पत्रकार को धमकी देते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला प्रखंड क्षेत्र के खेदवारा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर का बताया जा रहा है।
इस बीच विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में विगत सात दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है। इसी सिलसिले में जब एक स्थानीय पत्रकार रिपोर्टिंग के लिए आया हुआ था। इस दौरान जब पत्रकार ने मध्याह्न भोजन बंद रहने से सम्बन्धित सवाल विद्यालय के शिक्षक कामेश्वर वर्मा से किया तो वह भड़क गए और पत्रकार को वीडियो नहीं बनाने की धमकी देते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

वहीं विद्यार्थियों ने भी शिक्षक के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि जब हमलोग मध्याह्न भोजन के बारे में शिक्षक से पूछते हैं तब शिक्षक भी गोलमटोल जवाब देकर टाल जाते हैं। इस बीच ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए साथ हीं बच्चों को नियमित रूप से मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने की मांग की है।
जब शिक्षक कामेश्वर वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन सात दिनों से नहीं बल्कि दो दिनों से बंद है क्योंकि विद्यालय का चापकल खराब हो चुका है। रसोइया दूर से पानी लाना नहीं चाहती है। साथ ही प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं संयोजिका भी पैसे की निकासी नहीं की है जिसके कारण मध्याह्न भोजन बंद है। खैर मामला जो भी हो जांच का विषय है। दहाड़ इंडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
