वेभ में विधायक व जिप अध्यक्ष ने किया स्मार्ट बोर्ड का उद्घाटन
Last Updated on December 22, 2025 by Gopi Krishna Verma

नवडीहा। सियाटांड़ अवस्थित वेभ इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को स्मार्ट बोर्ड का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से जमुआ विधायक मंजु कुमारी, ज़िप अध्यक्ष मुनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि मनीष वर्मा उपस्थित हुए।

अतिथियों ने स्कूल में लगाए गए चार स्मार्ट बोर्ड का उद्घाटन बारी-बारी से फिता काटकर किया।जमुआ विधायक ने कहा कि आज़ के दौर में स्मार्ट कक्षा व स्मार्ट बोर्ड का अहम योगदान है। इसके बिना शिक्षा अधुरी मानी जाती है। वहीं जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि शहर से दूर स्थित वेभ इंटरनेशनल स्कूल में स्मार्ट बोर्ड मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी आधुनिकता से जुड़ने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

गिरिडीह अनुमंडल कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनीष वर्मा ने कहा कि आज़ एसआई का जमाना है और बच्चों को स्मार्ट कक्षा के जरिए उससे जोड़ने का वेभ का प्रयास वाकई सराहनीय है।इस दौरान विद्यालय प्रबंधक कृष्णा सिंह, गायत्री सिंह, राजेंद्र राय, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
