निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूत नींव: एसपी
Last Updated on December 21, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शनिवार को पुलिस द्वारा मीडिया संवाद के तहत ‘जनविश्वास की बुनियाद’ कार्यक्रम का आयोजन न्यू पुलिस लाइन, गिरिडीह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने की।

इस अवसर पर जिले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूत नींव है, जो सही जानकारी के प्रसार के साथ-साथ जन-जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया के बीच सकारात्मक समन्वय से ही जनता का विश्वास और अधिक सुदृढ़ होता है।
एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस और मीडिया का उद्देश्य समाज में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना। निष्पक्ष पत्रकारिता पुलिस प्रशासन के प्रयासों को सही संदर्भ में जनता तक पहुंचाती है, जिससे अफवाहों पर रोक लगती है और जनविश्वास बढ़ता है।उन्होंने यह भी कहा कि पर्व-त्योहारों, आयोजनों एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर विधि-व्यवस्था संधारण में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सही और संतुलित खबरें न केवल लोगों को जागरूक करती हैं, बल्कि प्रशासनिक तैयारियों को भी मजबूती प्रदान करती हैं।

डॉ. बिमल कुमार ने स्पष्ट किया कि गिरिडीह पुलिस पारदर्शिता, संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के सिद्धांतों पर कार्य कर रही है और मीडिया से रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा रखती है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि तथ्यों की पुष्टि के बाद ही समाचार प्रकाशित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए।कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने भी अपने सुझाव रखे और पुलिस प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय को लेकर विचार साझा किए।
अंत में एसपी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस-मीडिया की साझेदारी से ही सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण संभव है।
मौके पर एएसपी सुरजीत कुमार, डीएसपी नीरज सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सिन्हा, सचिव अरविंद अग्रवाल, रमेश प्रभाकर, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय सहित अन्य मीडिया कर्मी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पत्रकार श्रीकांत सिंह ने किया।
