नगर भवन, गिरिडीह में जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 का सफल आयोजन

0

Last Updated on December 19, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 का भव्य एवं सफल आयोजन नगर भवन, गिरिडीह में किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं की सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना तथा लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), गिरिडीह, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला एवं डी.के. वर्मा (NSS प्रोग्राम ऑफिसर) सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात डीडीसी महोदया द्वारा स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने अपने संबोधन में युवाओं को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने, रचनात्मक प्रतिभाओं को निखारने एवं समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।

उत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोक संगीत, भाषण, कविता लेखन एवं चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 250 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

लोक नृत्य में प्रथम स्थान गिरिडीह कॉलेज, द्वितीय कस्तूरबा विद्यालय बेंगाबाद एवं तृतीय खंडोली टीम ने प्राप्त किया, सामूहिक लोक गीत में प्रथम पुरस्कार गिरिडीह कॉलेज को मिला, भाषण प्रतियोगिता में सुरुति कुमारी प्रथम, अर्पित कुमार द्वितीय तथा श्वेता कुमारी एवं सिद्धि कुमारी तृतीय रहीं, कविता लेखन में शालू कुमारी प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय व साजन पाठक तृतीय रहे, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में छवि भदानी (DAV CCL) प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय एवं नंदिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला एवं डी.के. वर्मा (NSS प्रोग्राम ऑफिसर) द्वारा सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन किया गया। मंच संचालन अमन राज, जिला पर्यटन विशेषज्ञ द्वारा किया गया। साथ ही जानकारी दी गई कि इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी आगामी 22 दिसंबर को हजारीबाग में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय युवा उत्सव में गिरिडीह जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।उपस्थित अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ हमारी लोक संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *