बढ़ती ठंड व शीतलहरी से बचाव जिला प्रशासन की प्राथमिकता: उपायुक्त
Last Updated on December 19, 2025 by Gopi Krishna Verma
जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवन परिसरों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों के पास, मजदूर चौकियों तथा बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है

गिरिडीह। जिले में कड़कड़ाती ठंड एवं बढ़ती शीतलहरी को देखते हुए जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के द्वारा नगर निगम/सभी अनुमंडल पदाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि गिरिडीह जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवन परिसरों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों के पास, मजदूर चौकियों तथा बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण सुनिश्चित कराएं। साथ-ही-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि कंबल वितरण में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न हो, जरूरतमंद/ असहाय लोगों को अच्छी क्वालिटी की कंबल उपलब्ध हो। इसके साथ ही उपायुक्त ने बढ़ते शीतलहर और तापमान में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में जरूरतमंद लोगों के लिए बड़े पैमाने पर अलाव की व्यवस्था की है।

जिला प्रशासन की इस विशेष मुहिम के तहत न केवल शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र एवं रात में खुली जगहों पर सोने वाले लोगों की बस्तियों में अलाव जलाए जा रहे हैं, बल्कि जिले के सभी प्रखंडों में भी व्यापक स्तर पर यह व्यवस्था की गई है।प्रखंड मुख्यालयों, पंचायत भवन परिसरों, ग्रामीण हाट-बाजारों, धार्मिक स्थलों के पास, मजदूर चौकियों तथा बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों की अधिक संख्या वाले स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जल रहे हैं। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पहले से ही सख्त निर्देश दिया है कि लकड़ी, कोयला की कमी किसी भी हाल में न हो।

साथ ही मौसम की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर तुरंत अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था की जाए। ठंड के इस मौसम में किसी भी नागरिक, विशेषकर बेघर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा-ठेला चालक एवं रात में ड्यूटी करने वाले लोगों को परेशानी न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” वहीं उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, बगोदर के द्वारा प्रखंड के बुढ़ाचाच बिरहोर टोला का निरीक्षण किया, जहां निवासरत बिरहोर परिवारों के बीच कंबल वितरित किया गया। ताकि ठंड के प्रकोप से बिरहोर परिवारों को राहत मिल सकें।
