गरायंडीह से परतापुर को जोड़ने वाली सड़क का सर्वे कार्य संपन्न, ग्रामीणों में हर्ष
Last Updated on December 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शाखाबारा पंचायत अंतर्गत परतापुर को जोड़ने हेतु गरायंडीह मुख्यमार्ग से परतापुर तक लगभग 2 किलोमीटर की सड़क निर्माण की अत्यंत आवश्यकता थी जो अब पूरा होने की कगार पर है। सड़क निर्माण कार्य हेतु पहले चरण की प्रक्रिया सर्वे का कार्य संपन्न हो गया है।

इस अति महत्वपूर्ण सड़क की आवश्यकता और महत्ता का उल्लेख करते हुवे सामाजिक सह मानवाधिकार कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद वर्मा राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा पत्र लिखकर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पथ प्रमंडल गिरिडीह के तहत ग्रामीण कार्य विभाग मंत्रालय से मांग किया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर सरकार के आप्त सचिव संदीप दुबे के पत्रांक 935 जुलाई 14/2025 द्वारा एवं मंत्रालय ग्रामीण कार्य विभाग सरकार के संयुक्त सचिव रणजीत रंजन प्रसाद द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग गिरिडीह से पथ निर्माण हेतु मंतव्य सहित प्रतिवेदन की मांग की और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश किया गया था।

ज्ञात हो इस सड़क की कमी के कारण परतापुर के ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय पहुंचने में बड़ी कठिनाई होती है। जहां 1 किलोमीटर की दूरी को दस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिससे कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित होते है और समय खराब होता है। विभाग के सर्वेयर द्वारा स्थल जांच और सर्वे का कार्य पूरा होने से गरायंडीह व परतापुर के ग्रामीणों में अपार प्रसन्नता की लहर है।
सभी ने इस कार्य हेतु किए गए पहल की सराहना की एवं मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया सर्वे के दौरान सर्वेयर अधिकारी के साथ मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद यादव, समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद यादव, लालू यादव, किशुन यादव, दिनेश यादव, महादेव वर्मा, अनिल वर्मा, विनोद वर्मा, डेगनारायण महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।
