बिरनी: इंसानियत हुई शर्मसार कुएं में तैरता मिला नवजात शिशु का शव
Last Updated on December 5, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मंझलाडीह स्थित एक कुएं में एक नवजात शिशु का शव देखा गया, देखते हीं देखते यह खबर जंगल में फैले आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया। इस बीच मंझीलाडीह पंचायत के मुखिया सत्येंद्र राउत ने कहा कि जब ग्रामीणों ने कुएं में कुछ संदिग्ध चीज को देखा तो पास जाकर देखने पर नवजात का शव तैरता हुआ नजर आया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए शव को कुएं से बाहर निकाला और तुरंत भरकट्टा ओपी पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस के अनुसार शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मासूम की मौत हत्या है या कोई और साजिश।

फिलहाल नवजात को कुएं में किसने फेंका, यह रहस्य बना हुआ है। इस घटना के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोगों की मांग है कि दोषी चाहे जो भी हो, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। आखिर इतनी निर्दयता कौन कर सकता है ?
