राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो मुखिया ने चलाया “हमारा शौचालय, हमारा भविष्य” अभियान
Last Updated on December 2, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत कपिलो में स्थानीय मुखिया मुकेश यादव द्वारा गहन स्वच्छता अभियान चलाया जाता रहा है। इस निमित्त स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर आवश्यक जगह पर साफ सफाई करवा रहे हैं और नियमित उपयोग के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं।

मंगलवार को कपिलो मुखिया मुकेश यादव एवं जलसहिया शर्मीली देवी ने सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत गति शौचालय को साफ सफाई करवाते हुए उसका शत प्रतिशत उपयोगिता बनाए रखने के लिए ग्रामीणों से अपील किया। साथ ही ग्रामीणों को अपने-अपने शौचालय में रंग रोगन एवं पेंटिंग करने के लिए भी अपील किया है।
विदित हो कि विश्व शौचालय दिवस अभियान (18 नवम्बर – 10 दिसम्बर 2025) के तहत “हमारा शौचालय : हमारा भविष्य” अभियान को लेकर मुकेश यादव मिशन मोड में चल रहे हैं जिसके तहत ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर सामुदायिक शौचालय की सफाई, रंग-रोगन एवं परिसर की सुंदरता बढ़ाने का कार्य पर जोर दिया जा रहा है और व्यक्तिगत शौचालयों की भी मरम्मत एवं रंग-रोगन करने के ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है।

समुदाय एवं स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक कर सामुदायिक शौचालय का सुव्यवस्थित संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया। जल सहिया द्वारा विद्यालयों में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता फैलाया जा रहा है। वार्ड सदस्यों एवं पंचायत के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बैठक कर NADEP की सफाई करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान में कपिलो पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, जल सहियागण एवं महिला समूह के सदस्य सहित समाजसेवीगण सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
