आजसू छात्र संघ का गिरिडीह समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन
Last Updated on November 25, 2025 by Gopi Krishna Verma
जिला सचिव अक्षय यादव के नेतृत्व में 2024-25 सत्र का छात्रवृत्ति नहीं मिलने के आक्रोश में हुआ प्रदर्शन

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले में आजसू छात्र संघ गिरिडीह के जिला सचिव अक्षय यादव के नेतृत्व में 2024-25 सत्र का छात्रवृत्ति नहीं मिलने के आक्रोश में पपरवाटांड स्थित समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान आक्रोश जताते हूए झारखंड कल्याण विभाग मंत्रालय के नाम से उपायुक्त रामनिवास यादव को ज्ञापन सौंपा और कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के आपसी विवाद का दुष्प्रभाव विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे 10 वीं, 11वीं, 12वीं, यूजी, पीजी, बीएड, लॉ, बीटेक, फार्मेसी, इंजीनियरिंग के हजारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। छात्रवृति का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों को सत्र 2024-25 का छात्रवृति अब तक नहीं मिल पाया है।

वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है परन्तु लंबित पड़ी पुराने सत्र की 2024-25 के छात्रवृत्ति देने का अभी तक कोई आसार नहीं दिख रहा, जिससे लाखों छात्र-छात्राएं की पढ़ाई पर बहुत बड़ा असर पड़ रहा है और वर्तमान में लाखों पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति नहीं मिल पाया है।
