शिविर में आये आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही हमारी प्राथमिकता है: डीसी

0

Last Updated on November 21, 2025 by Gopi Krishna Verma

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांडेय प्रखंड के बुधुडीह पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का डीसी ने निरीक्षण किया, दिए जरूरी दिशा-निर्दे

एक नज़र:

  • शिविर में आये आमजनों की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निराकरण करना ही हमारी प्राथमिकता है: उपायुक्त
  • उपायुक्त ने मौके पर दो लाभुकों को व्हील चेयर उपलब्ध कराया, व्हील चेयर मिलते ही बुजुर्ग के चेहरे खिल उठें। साथ ही मौके पर ही दो छात्राओं और एक छात्र का जाति प्रमाण बनवाया। इसके लिए बच्चियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया
  • स्टॉल का निरीक्षण कर सभी सुयोग्य तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश

गिरिडीह। “आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार” के तहत #सेवाकाअधिकारसप्ताह कार्यक्रम के गांडेय प्रखंड के बुधुडीह पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, बीडीओ/सीओ समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त ने झारखंड आंदोलन के महानायकों को नमन करते हुए कहा कि कड़ी संघर्षों के पश्चात झारखंड राज्य की स्थापना हुई है। जिसका हमलोग सिल्वर जुबली/रजत पर्व उत्सव के रूप में मना रहे हैं। इसी के तहत दिनांक 21 नवंबर से 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम विभिन्न पंचायतों में शिविर के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में #सेवाकाअधिकारसप्ताह के माध्यम से झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011″ में सूचीबद्ध सेवाओं जैसे जाति प्रमाण पत्र/स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र/आय प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र/मृत्यु प्रमाण पत्र/नया राशन कार्ड/दाखिल खारिज वादों का निष्पादन/भूमि की मापी (Measurement of Land)/भूमि धारण प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की स्वीकृति से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण सुनिश्चित कराया जा रहा है।

आगे उपायुक्त ने कहा कि इस बार सरकार ने विशेष फोकस किया है जिनके पास खतियान नहीं है, वैसे लोगों को शिविर को ही ग्राम सभा से जोड़ते हुए लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय। उपायुक्त ने कहा कि शिविर को सफल बनाने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। इसके साथ ही उपायुक्त ने मौके पर दो लाभुकों को व्हील चेयर उपलब्ध कराया, व्हील चेयर मिलते ही बुजुर्ग के चेहरे खिल उठें। इसके अलावा शिविर में उपायुक्त ने मौके पर ही दो छात्राओं और एक छात्र का जाति प्रमाण बनवाया। इसके लिए बच्चियों ने जिला प्रशासन का आभार जताया।

इसके पश्चात उपायुक्त ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर कई कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और अबतक किए गए शिकायतों के निष्पादन की सूची का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित कर्मचारियों से आमजनों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आमजनों को इस शिविर का लाभ लेने के लिए अपने स्तर से प्रेरित करने का भी कार्य करें।

इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं को सुनते हुए उचित कार्रवाई को लेकर मौके पर मौजूद प्रखंड के संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी और लाभ देना उद्देश्य है। सभी स्टॉल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारी और कर्मी ग्रामीणों से अच्छा व्यवहार रखते हुए आवेदन भरने में कोई कठिनाई आती हो तो गाइड करने का कार्य करें। साथ ही सभी सुयोग्य व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन जमा कराने के निर्देश दिए। स्टॉल निरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों को जांचते हुए आवेदकों से भी बात किया एवं पोर्टल में इंट्री की प्रक्रिया के बारे में उपस्थित कर्मी से जानकारी ली।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed