धनवार हत्याकांड: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
Last Updated on November 20, 2025 by Gopi Krishna Verma
शंकर ओझा को फंसाने के लिए किया पत्नी की हत्या

गिरिडीह। धनवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अम्बाटॉड में दिनांक 13/11/2025 को शांती देवी उम्र करीब 54 वर्ष पति गंगा प्रसाद सिंह ग्राम अम्बाटॉड थाना धनवार जिला गिरिडीह को सर काट कर हत्या करके सिर को 100 मीटर की दुरी पर फेंक दिया गया था। जिसके आलोक में धनवार थाना कांड संख्या- 316/2025 दिनांक 15/11/2025 धारा- 103/238/3 (5) बीएनएस दर्ज किया गया था।

इस कांड के उद्दभेदन एवं त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीनहुआ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठित किया गया। तत्पश्चात् संदिग्धों का छान बिन करते हुए तकनिकी, डॉग स्कोड, फोरेंसिक टीम एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर छापामारी कर गंगाप्रसाद सिंह उम्र करीब 64 वर्ष पिता स्व० नरसिंह प्रसाद सिंह ग्राम अम्बाटॉड थाना धनवार जिला गिरिडीह को धनवार थाना के पुलिस टीम के द्वारा छापामारी कर हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया गया। जिसमें उसने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की एवं घटनाकारित करने में प्रयोग किया गया हथियार दावा (जुरा) को छिपाये हुए स्थान से बरामद कराये।
घटना के बारे में अभियुक्त से पुछने पर पर उनके द्वारा बताया कि मेरी पत्नी हमेशा बिमार रहती थी और मानसिक स्थिति सही नहीं थी एवं शंकर ओझा लोग से हमलोगों के बीच करीब 07 वर्ष से जमीन संबंधित विवाद चल रहा था। इसी को फंसाने के लिए के अपनी पत्नी की गला काट कर हत्या कर दिया और उसके सिर को आडी में फेंक दिया।

जप्ती/बरामदगी
घटना कारित करने में प्रयोग किया गया खून लगा हुआ दावा (छुरा), घटना में उपयोग खून लगा हुआ काला टोर्च, अभियुक्त का मृतिका के गले से खून लगा हुआ लुंगी, मृतिका की एक पिला रंग का छोटा टोर्च मृतिका के पास, FSL टीम द्वारा घटनास्थल, फेंका हुआ टॉर्च एवं घर के अन्दर BLOOD SAMPLE बरामद किया गया है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
गंगाप्रसाद सिंह उम्र करीब 64 वर्ष पिता स्व० नरसिंह प्रसाद सिंह ग्राम अम्बाटॉड थाना धनवार जिला गिरिडीह को इस मामले में गिरफ्तारी हुई है।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
छापेमारी दल में एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप कुमार दास, पुलिस निरीक्षक, जमुआ अंचल; पुअनि सत्येन्द्र कुमार पालस थाना प्रभारी, धनवार; पुअनि मनिकान्त कुमार, थाना प्रभारी जनुआ; पुअनि महेश चन्द्र, थाना प्रभारी, हिरोडीह; पुअनि धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल, ओपी प्रभारी घोडथम्बा; पुअनि सुजित कुमार सिंह, धनवार थाना तथा आरक्षी / 1268 जोधन महतो, तकनिकी शाखा, गिरिडीह शामिल थे।
