21 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” का आयोजन, लाभुकों को मिलेगा ऑन स्पॉट लाभ

0

Last Updated on November 19, 2025 by Gopi Krishna Verma

एक नज़र:

  • गिरिडीह जिले के सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन कर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का ऑन द स्टॉप लाभ दिया जायेगा।
  • आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा
  • सरल एवं सहज रूप से ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उससे लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य

गिरिडीह। बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि विगत वर्ष राज्य सरकार द्वारा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आम ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांचोपरान्त उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ स्थल पर ही लाभार्थी को उपलब्ध कराने की उस पहल को अपार सफलता मिली थी।

इस कार्यक्रम की सराहना न सिर्फ इस राज्य में हुई बल्कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार-पत्रों, सोशल मीडिया आदि पर भी इसकी प्रशंसा की गई एवं इस कार्यक्रम को अत्यधिक जनोपयोगी बताया गया। इस कार्यक्रम की सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार के ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को इस वर्ष दिनांक-21 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2025 तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक-कल्याकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि को शिविर का आयोजन कर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को ऑन स्पॉट दिलाना सुनिश्चित करें। शिविर के तहत अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों को योजना का लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाए, ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों में जागरूकता आ सके और वे योजनाओं का सीधा लाभ ले सकें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सभी पंचायतों के वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभान्वित करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए।

इन शिविरों में संचालित गतिविधियां:

  • आम जनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाय।
  • शिविरों में आमजनों से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त किया जाय एवं आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाय।
  • कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष निम्नलिखित मुख्य प्रक्षेत्र (Focus Area) के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये जायेंगे।जाति/आवासीय / आय प्रमाण पत्र/अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना/किसान क्रेडिट कार्ड/LAMPS PACS सदस्यता अभियान/सर्वजन पेंशन योजना/सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना/मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना/बिरसा हरित ग्राम योजना/हरा राशन कार्ड/बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना/गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना/मुख्यमंत्री पशुधन योजना/अबुआ आवास योजना/आधार/राशन कार्ड में संशोधन/बिजली बिल से संबंधित शिकायत/जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन/वन पट्टों का वितरण/केसीसी का वितरण/अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभों का वितरण समेत अन्य शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

इसके अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर आमजनों के शिकायतों एवं समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करने तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर योजना का लाभ ऑन द स्पॉट ही लाभुकों को दिया जाएगा। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लाभुक पहुंचे तथा शिविर में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed