महेशमुंडा चौक पर तीखी मोड़ पर पलटी ट्रक कई दुकानें क्षतिग्रस्त
Last Updated on November 19, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। ज़िले के महेशमुंडा चौक पर मंगलवार देर रात पलटा बालू लदा ट्रक पलटने से कई दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। घटना गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा चौक के पास तीखी मोड़ में घटी, जहां एक बालू लदा ट्रक पलटी कर गया। इससे लगभग आधा दर्जन दुकान क्षतिग्रस्त हो गई।

बता दें कि तेजरफ्तार ट्रक मोड़ में अनियंत्रित होकर बैंक ऑफ इंडिया के समीप पलटी कर गया। क्षतिग्रस्त दुकानों में नकुल ठाकुर पान दुकान, छठु ठाकुर मिष्ठान भंडार, बिरजू ठाकुर का सैलुन, मंगरु होटल व अन्य शामिल हैं।
