गिरिडीह सांसद ने एसपी से मिलकर की तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग
Last Updated on November 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिले में सोमवार देर रात में हुए हृदयविदारक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार से औपचारिक मुलाकात की।
इस दौरान सांसद ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।बैठक में सांसद ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारी वाहनों की चपेट में आने की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं।

उन्होंने एसपी से आग्रह किया कि शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी वाहनों की “नो एंट्री” का समय रात्रि 9 बजे के बजाय 10 बजे किया जाए और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

सांसद ने कहा कि इस तरह के कदमों से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था और जनसुरक्षा दोनों को मजबूती मिलेगी तथा भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा।
