तेज रफ़्तार वाहन ने तोड़ा जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक का रेलिंग
Last Updated on November 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। पपरवाटांड स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बीती देर रात यानि मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चौक पर बने डिवाइडर और रेलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह घटना तेज रफ्तार से आ रहे किसी बड़े वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुई होगी जिसने चौक की रेलिंग को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रेलिंग कई हिस्सों में टूटकर सड़क पर बिखर गयी जिससे चौक की सुंदरता को नुकसान पहुंचा है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द ही क्षतिग्रस्त रेलिंग की मरम्मत करवाने की मांग की है ताकि यह चौक सुरक्षित रहे। साथ ही राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने भी जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर टूटे रेलिंग की मरम्मत की मांग की है।
