तेज रफ़्तार ट्रेलर व ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
Last Updated on November 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के नेताजी चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान अलकापुरी निवासी रोहित सिंह राठौर के रूप में की गई।

घटना के बाद जहां ट्रेलर मौके पर से फरार हो गया, वहीं एक ट्रक जिसके नीचे रोहित दबा हुआ था उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दीपक यादव, कंपू यादव, सुमित कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रख कर सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बताया गया कि रोहित कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव के साथ रहता था और आज शाम को वह उन्हें देवघर एयरपोर्ट छोड़कर वापस गिरिडीह लौटा था। इसके बाद वह अपने बाइक से झंडा मैदान पहुंचा और यहां मैच देखने के बाद वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान नेताजी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी, जिसके बाद उसकी बाइक एक ट्रक के नीचे चला गया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।
