गिरिडीह: इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन
Last Updated on November 13, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य समापन बुधवार को इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस शानदार आयोजन में झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ दमदार प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट में पांच वर्गों मेंस सिंगल्स, वूमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, वूमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स रोमांचक मुकाबले हुए। फाइनल मैचों के बाद विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त रामविलास यादव उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, एसडीएम, डीडीसी, एसी और जिला खेल पदाधिकारी गिरिडीह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, वरीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र चौधरी, सुनील मोदी और मुकेश जालान सहित कई पदाधिकारी मंचासीन रहे।टूर्नामेंट की सफलता में नागेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह (रोमन), समीर आनंद, रोहित कुमार श्रीवास्तव, नितेश नंदन, विकास रंजन और विक्रम कुमार सहित कई सदस्य सक्रिय रहे।

मुख्य अतिथि रामविलास यादव ने विजेताओं को बधाई देते हुए खेल भावना और अनुशासन को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। समापन पर एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, प्रायोजकों और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
