पांच साइबर अपराधी 3 आईफोन, 12 मोबाइल व 15 सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार

0

Last Updated on November 13, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन आईफोन सहित कुल 12 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत बघरा रेलवे ओवरब्रिज के पास बालीडीह फुटबॉल मैदान के पास से की गई।गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी बघरा क्षेत्र में ठगी की योजना बना रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

जामताड़ा का रहने वाला है गिरोह का सरगना

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा जिले के करमाटांड का रहने वाला गिरोह का सरगना आफताब अंसारी, देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के परवेज अंसारी व तबरेज अंसारी, और गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तफाजुल अंसारी व नियाज अंसारी शामिल हैं।एसपी ने बताया कि ये सभी आरोपी हार्डकोर साइबर अपराधी हैं जो व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर लोगों को ठगते थे। वे एसबीआई और आरबीएल बैंक कार्ड अपडेट, पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने, केवाईसी अपडेट, आरटीओ ई-चालान जमा कराने, और एयरटेल पेमेंट बैंक खाताधारकों को निशाना बनाते थे।

फर्जी खाताधारकों के माध्यम से ट्रांसफर कर नगद में बांटते थे पैसे

इनके तार जामताड़ा और देवघर जिले के अन्य साइबर गिरोहों से भी जुड़े हैं। ठगी के पैसे को ये फर्जी खाताधारकों के माध्यम से ट्रांसफर कर नगद में बांट लेते थे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस की कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप का माहौल है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed