धुमधाम से हुआ पचंबा गोशाला मेला का समापन
Last Updated on November 7, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गुरुवार शाम को श्री गोपाल गौशाला मेला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव, विशिष्ट अतिथि श्रीकांत यशवंत विष्पुते अनुमंडल पदाधिकारी गौशाला मेला के कार्यक्रम में शामिल हुए ।श्री गोपाल गौशाला के सचिव प्रवीन बगड़िया, मेला संयोजक मुकेश साहू सतीश केडिया, प्रदीप डोकानियां, प्रमोद अग्रवाल, संजय बुधौलिया, संजय डगाइच, मुकेश जालान, दिनेश खैतान राजेश छपरिया, सुदीप राणा, रवि कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के बाद उपायुक्त व पूरी टीम ने चलंत मूर्ति का दर्शन किया और मूर्तिकार का तारीफ किया। मंच पर उपायुक्त ने श्री गोपाल गौशाला मेला के सभी सदस्यों के कार्यों की जमकर तारीफ की व निरंतर गौसेवा के कार्यों को सराहा और भरपूर हर संभव सहयोग़ का आश्वासन दिया।
मधुबन वेजिस म्यूजिकल ग्रुप, सरवाणी घोष फ्यूजन डांस स्टूडियो के छोटे बच्चे कलाकारों व उनकी पूरी टीम की और से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति गीत संगीत , नृत्य प्रस्तुत किया गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए गौशाला कर्मियों को ठंड से बचने हेतु वस्त्र दिया गया व नन्हे कलाकारों को अच्छे प्रदर्शन हेतु अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

मेला अध्यक्ष श्रीकांत यशवंत विष्पुते अनुमंडल पदाधिकारी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप डोकानियां, सचिव प्रवीन बगड़िया, मेला संयोजक मुकेश साहू के द्वारा अंतिम दिन सभी प्रशासनिक पदाधिकारी,अधिकारी, जिला पुलिस प्रशासन, मीडिया बंधु के समाचार संकलन, राधे श्याम ग्रुप कोलकाता,फ्यूजन डांस स्टूडियो,मधुबन वेजिस म्यूजिकल ग्रुप, सफाई कर्मी, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम,नगर निगम, श्री गोपाल गौशाला मेला संबंधित सदस्य, यातायात विभाग, चलंत मूर्ति कलाकार विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग और मेला में आए हुए गौभक्त को धन्यवाद किया गया।
