मंत्री सुदिव्य के आवास घेराव क के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
Last Updated on November 5, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड में सहायक शिक्षकों द्वारा स्थायीकरण और नियमित वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा के बाद गिरिडीह प्रशासन सतर्क हो गया है।
आंदोलन के पहले चरण में बुधवार को उच्च शिक्षा तकनीकी मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू के गिरिडीह स्थित आवास का घेराव करने वाले हैं। संभावित स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही कड़े कदम उठा लिए हैं।

सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने मंत्री आवास के 500 मीटर दायरे में चार से छह नवंबर तक निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी है। इस दौरान पांच या उससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने, जुलूस निकालने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने साफ कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

झारखंड से आने वाले सहायक शिक्षक गिरिडीह जिले के अलग-अलग जगह पर अलग-अलग बेरीकेटिंग किया गया है जहां से शिक्षकों को हटाया जा रहा है धनबाद से आने वाली ताराटांड़ थाने में कई शिक्षकों वही रोक दिया गया तो दूर से आने वाले को सलैया रेलवे स्टेशन से प्रशासन ने शिक्षकों को उठाकर गिरिडीह स्टेडियम में लाके सभी को रख रहे हेैं। शिक्षकों को किसी भी हाल में मंत्री के आवास तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है एहतियातन गिरिडीह झंडा मैदान सहित आसपास के इलाकों में भी भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि शिक्षकों के द्वारा कोई प्रदर्शन ना किया जाए।

सहायक शिक्षकों का आंदोलन अब जिले में चर्चा का मुख्य विषय बन गया है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मंत्री आवास घेराव के दिन स्थिति कैसी बनती है और बातचीत का कोई रास्ता निकल पाता है या नहीं। वहीं देखा गया कई सहायक शिक्षक आवास के आसपास नजर आ रहे थे जिसे प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया। वहीं स्थिति जायजा गिरिडीह डीसी और एसपी ले रहे थे।
