रामानन्द कुशवाहा बने कसम के गिरिडीह युवा जिलाध्यक्ष
Last Updated on October 30, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। कुशवाहा अतिपिछड़ा संघर्ष अधिकार मोर्चा (KASAM) के युवा प्रदेश अध्यक्ष ललित नारायण के निर्देशानुसार रामानन्द कुशवाहा को गिरिडीह जिला युवा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा ने बताया कि रामानन्द कुशवाहा की संगठनात्मक क्षमता, सामाजिक जुड़ाव, ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री कुशवाहा अपने अनुभव और सक्रियता से संगठन को नई दिशा प्रदान करेंगे।

नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष रामानन्द कुशवाहा ने कहा कि वे समाज के हर वर्ग के हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे और संगठन को सशक्त एवं गतिशील बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
