गिरिडीह: जिले 129 पंचायतों में हल्कावार होगा विशेष राजस्व शिविर का आयोजन, जाने आपके हल्के में कब होगा इसका आयोजन
Last Updated on October 30, 2025 by Gopi Krishna Verma
हल्कावार शिविर के माध्यम से भू-लगान/दाखिल-खारिज/आपसी बटवारानामा/उत्तराधिकारी के आधार पर दाखिल-खारिज/डिजिटाईजेशन के उपरांत खतियान एवं पंजी-02 में त्रुटियों का किया जाएगा निराकरण सुनिश्चित

गिरिडीह। डीसी रामनिवास यादव के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले के सभी अंचलों के पंचायतों में राजस्व से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब और सुगम बनाया जा रहा है। जिसके तहत जमीन का भूमि म्यूटेशन, मापी, पारिवारिक बंटवारा आदि मामलों की सुनवाई किया जाएगा।

अंचलवार निर्धारित विशेष राजस्व शिविर कार्यक्रम के अनुरूप भू-लगान/दाखिल-खारिज/आपसी बटवारानामा/उत्तराधिकारी के आधार पर दाखिल-खारीज/डिजिटाईजेशन के उपरांत खतियान एवं पंजी-02 में त्रुटियों का निराकरण इत्यादि हेतु शिविर लगाते हुए आवेदन प्राप्त कर निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने गिरिडीह जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस निर्धारित समय में आम जनता की समस्या को सुनकर उसका निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आमजनों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यालय का बार बार चक्कर न लगाना पड़े एवं किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस हेतु एक विशेष शिविर उनके लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें वह निश्चित रूप से अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत करा पाएंगे।
