छठ महापर्व के दौरान बराकर नदी में डूबे बच्चे का शव 8 घंटे के बाद बरामद
Last Updated on October 28, 2025 by Gopi Krishna Verma
भरकट्टा ओपी प्रभारी ने दिखाई संवेदनशीलता, वर्दी ताकत की नहीं बल्कि सेवा और समर्पण की है पहचान

बिरनी। सोमवार को छठ महापर्व के दौरान ग्राम बाराडीह में बराकर नदी के तट पर अधर्य देने के दौरान स्नान करने नदी में उतरे एक आठ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई।

आपको बता दें कि ग्राम बाराडीह निवासी भरत तुरी का 8 वर्षीय पुत्र दीपक तुरी नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया जहां वह डूब गया, इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। वहीं भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार ने जान की परवाह किए बगैर खुद नदी में उतर कर काफी खोजबीन किए बावजूद बच्चे का शव बरामद नहीं किया जा सका।

इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया तब जाकर टीम ने 14 घंटे बाद मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे पुरनी झारखी बराकर घाट से बच्चे के शव को बरामद किया गया। समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजने की तैयारी की जा रही थी।
मौके पर बिरनी प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, स्थानीय मुखिया सहदेव यादव, उप प्रमुख शेखर शरण दास, समाज सेवी बबलू यादव, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

