गिरिडीह: कोर्ट परिसर से पेशी के दौरान कैदी ने की भागने की नाकाम कोशिश
Last Updated on October 20, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को कोर्ट परिसर में कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी फरार हो। वहीं हत्या का एक आरोपी कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी कोर्ट से फरार होते हुए महावीर मंदिर से अम्बेडकर चोक तरफ भागने लगा। वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने कैदी को पकड़ लिया।

क्या है मामला: सूत्रों के अनुसार, धनवार थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ पंचायत के गरडीह गांव निवासी हत्या आरोपी 25 वर्षीय बच्चू सिंह को पुलिस मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। बच्चू सिंह पर शनिवार को 55 वर्षीय रवींद्र सिंह की कुल्हाड़ी से हत्या करने का आरोप है। अदालत में पेश करने के लिए जैसे ही पुलिस उसे कोर्ट परिसर से लेकर निकली, कैदी हथकड़ी लगे होने के बावजूद पुलिस की निगरानी से निकलकर तेजी से टॉवर चौक की दिशा में भागने लगा।

कैदी के अचानक भागने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वह अम्बेडकर चौक के पास पंच मंदिर के समीप पहुंचा ही था कि वहां मौजूद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने हिम्मत जुटाकर उसे रोक लिया और पकड़ लिया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पुनः कोर्ट ले गई।

इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल उठने लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने ड्यूटी पर तैनात जवानों की लापरवाही की जांच शुरू कर दी है।