प्रतिबंधित मांस के साथ टोटो जब्त
Last Updated on October 10, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अटाबंगला के पास शुक्रवार सुबह प्रतिबंधित मांस ले जाते स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके विरोध में कुछ युवक रोड पर आ गए और फिर काफी देर तक हंगामा हुआ।
रोड जाम की स्थिति बनने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले को शांत किया। वहीं टोटो समेत मांस जब्त कर लिया गया है।
