बड़ी ख़बर: सीएसी सेंटर पर अपराधियों ने मचाया लूट, ढाई लाख नगदी समेत दो वीडियो कैमरा, एक ड्रोन कैमरा पर किया हाथ साफ
Last Updated on October 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बुधवार की मध्य रात्रि को अपराधियों ने एक बड़ी लूटकांड को अंजाम दिया है। मामला भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम चिताखारो की बताई जा रही है, जहां रात के 12 बजे के करीब घर के पिछले दरवाजे को तोड़ कर घर में घुसे लगभग आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर पीड़ित परिवार को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट को अंजाम दिया।

इस बीच पीड़ित संजय वर्मा ने बताया कि रात में खाना खाकर वे दोनों पति पत्नी एवं लगभग 6 माह का दुधमुंहा बेटा दुकान में हीं सोया हुआ था करीब 12 बजे के आस पास अपराधियों ने दुकान के पीछे दरवाजे को तोड़ कर अन्दर आया और मेरे पुत्र को बंदूक की नोंक पर कब्जे में लेकर लूटपाट किया। इस दौरान करीब ढाई लाख रुपए की नगदी समेत, दो वीडियो कैमरा, एक ड्रोन कैमरा, एक लैपटॉप, मंगलसूत्र समेत अन्य कीमती सामग्रियों को लेकर फरार हो गया।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए जिप सदस्य सूरज सुमन ने बताया कि मुझे एक बजे के करीब पीड़ित संजय वर्मा का फोन आया कि मेरे दुकान में डकैती हुआ है। इस पर तत्काल सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत भरकट्टा ओपी को सूचना दिया।
इधर घटना की सूचना मिलते हीं सरिया एसडीओपी धनंजय राम ओपी प्रभारी अमन कुमार, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, जिप सदस्य सूरज सुमन, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजू मंडल रात्रि को हीं घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार ने घटना से संबंधित कोई आवेदन नहीं किया है।
