अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मेरा युवा भारत गिरिडीह का सेवा भाव
Last Updated on October 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत, गिरिडीह के तत्वावधान में गिरिडीह स्थित स्नेहदीप वृद्धा आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृद्धजनों के बीच फल, हॉर्लिक्स, बिस्किट एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था। प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है, ताकि समाज में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका और उनके योगदान को याद किया जा सके। यह दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि वृद्धजन केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के अनुभव, परंपरा और संस्कृति के संरक्षक होते हैं।कार्यक्रम में मेरा युवा भारत गिरिडीह के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री नय्यर परवेज, प्रेरणा केंद्र के सचिव सह मेडिएटर डीएलएसए गिरिडीह अरुण कुमार शर्मा, वृद्धाश्रम के वार्डन मुन्ना कुमार , चंचल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।सभी ने वृद्धजनों के साथ समय बिताया, उनकी कुशलक्षेम पूछी और उन्हें सम्मानित किया।
उपस्थित अतिथियों ने कहा कि वृद्धजन समाज की धरोहर हैं, जिनके अनुभव और आशीर्वाद से समाज की प्रगति संभव है। उन्होंने युवाओं को यह संदेश भी दिया कि वे अपने घर और समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करें, उन्हें मुख्यधारा से जोड़े रखें और उनके लिए सुखद वातावरण बनाने में सहयोग दें। युवाओं को चाहिए कि वे सेवा और सम्मान के भाव से वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय व्यतीत करें और उनके जीवन में खुशियाँ लाने का प्रयास करें। यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत गिरिडीह के सामाजिक सरोकार और सेवा भाव का प्रतीक रहा।