सहयोग फाउंडेशन के द्वारा दीनदयाल जयंती का आयोजन
Last Updated on September 26, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। युवा भारत गिरिडीह के द्वारा सहयोग फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को गिरिडीह के सहयोग से जीनियस एकेडमी, पेसराबहियार वार्ड नंबर 22 गिरिडीह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सशक्त और समृद्ध भारत के सिद्धांतों एवं उनके राष्ट्रभक्ति युक्त शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुन्दन पाण्डेय ने युवाओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। सहयोग फाउंडेशन के सचिव जयशंकर प्रसाद ने उनके जीवन दर्शन एवं देशप्रेम को विस्तार से बताया।
जीनियस एकेडमी के संचालक शिव शंकर, युवा लीडर राजू कुमार राणा जी और समीरा परवीन जी ने भी युवाओं को संबोधित किया।संगोष्ठी की अध्यक्षता जीनियस एकेडमी के निदेशक शिव शंकर जी ने किया।
मौके पर उपस्थित रोहित कुमारी, शिवम कुमार, इशिका कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।