27 सितम्बर को मनाया जाएगा विश्व पर्यटन दिवस

0

Last Updated on September 26, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रत्येक वर्ष 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है एवं पूर्व की भांति इस वर्ष भी 27 सितम्बर, 2025 को विश्व पर्यटन दिवस, 2025 का आयोजन किया जाना है। जिस निमित्त गिरिडीह जिला में भी विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत दिनांक 26 से 27 सितम्बर 2025 तक जिले के अधिसूचित पर्यटक स्थलों का प्रचार-प्रसार News Paper, Print & Electronic Media तथा Social Media Platform के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया।

उक्त आयोजन हेतु जिला स्तर पर प्रत्येक जिलों में अधिसूचित पर्यटक स्थान A,B,C,D श्रेणी में दो-तीन मुख्य पर्यटक स्थानों पर Students of School, College एवं Local Tour and Travel Operators, Taxi Operators, News papers, Print and Electronic Media तथा Media Platform के माध्यम से झारखण्ड पर्यटन का प्रचार-प्रसार अन्तर्गत जागरुकता हेतु साफ-सफाई सांस्कृतिक कार्यक्रम Painting Competition इत्यादिएवं अन्य कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

साथ ही पर्यटक स्थलों के साफ-सफाई / सुरक्षा/स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु स्थानीय नगर निकायों/पुलिस/अस्पताल से सहयोग लिया जायेगा। साथ ही Local Tour and Travel Operators, Taxi Operators से सामुदायिक सहभागिता एवं News papers, Print and Electronic Media एवं Social Media के माध्यम से कार्यक्रम का Coverage तथा Propogation कार्य कराया जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *