इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में “गोल” टैलेंट सर्च एग्जाम 2024-25 के विजेताओं को किया गया सम्मानित
Last Updated on September 24, 2025 by Gopi Krishna Verma
चार जिला के टॉपर रहे सुमित कुमार साव

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया मोड स्थित इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्रार्थना सभा के दौरान गोल (जीओएएल) टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा सत्र 2024-25 का परिणाम घोषित किया गया।
इस अवसर पर गोल के शिक्षक वसीम अकरम ने सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।आपको बता दें कि विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना अपना परचम लहराया। कक्षा 7 ए से ग्राम मरकोडीह निवासी सुमित कुमार साव पिता सतेन्द्र साव ने चार जिलों में अव्वल स्थान प्राप्त कर टॉपर का खिताब जीता। जिन्हें संस्था की ओर से विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में गोल की ओर से इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहित कुमार तथा संस्थापक नागेश्वर प्रसाद वर्मा और चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा को भी विशेष मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित विद्यार्थियों में आयुष, कुशल, प्राची, वंदना, प्रियंका, अराध्या, राहुल, पियुष, कुणाल, आरूषि, रिद्धि, निकिता, दीपक, काजल, शिवम्, करिना, काव्या, लक्ष्मी, विभा, आशिष, आजरा, प्रियांशी, राधिका सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थीं। इस बीच प्रधानाध्यापक और संस्थापक ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल की है। गोल टैलेंट सर्च एग्जाम ने छात्रों को अपने ज्ञान और कौशल को परखने का अवसर दिया है। भविष्य में भी हमारा विद्यालय बच्चों को इसी तरह मंच प्रदान करता रहेगा।

वहीं गोल के शिक्षक वसीम अकरम ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में प्रतिभा को निखारना और उन्हें उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है।
सुमित कुमार साव ने कहा कि यह उपलब्धि मेरे शिक्षकों और माता पिता के सहयोग से संभव हुई है और मैं आगे भी इसी तरह मेहनत करता रहूंगा।इस विशेष अवसर पर बिपीन, सिकेन्दर, पवन, रमेश, अशोक, सोनू, सोनी, राखी, वंशिका, श्रुति, पटेल अंजुम, पंकज, पूजा, रोबीन, सुनील, वैजनाथ, जितेन्द्र समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।