प्रयास मल्टीस्पोर्ट्स के तीसरे संस्करण का सफल शुभारंभ
Last Updated on September 20, 2025 by Gopi Krishna Verma
खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के बीघा कोदम्बरी में प्रयास स्पोर्ट्स के तीसरे संस्करण का किया गया शुभारंभ

गिरिडीह। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जमुआ विधानसभा के विधायक मंजू कुमारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में देवरी भाग संख्या 05 के जिला परिषद् प्रतिनिधि दिनेश राणा, जमुआ विधानसभा के माले नेता अशोक पासवान, कांग्रेस के युवा नेता अनिल चौधरी, नबजीबन संस्था के निदेशक सौम्यजीत दास, स्माइल फॉर आल के महुआ चटर्जी, चिकनाडीह मुखिया प्रतिनिधि कैलाश यादव, पंचायत समिति अख्तर अंसारी, जमखोखरो उपमुखिया रंजीत महथा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट में लड़कों और लड़कियों के कुल 60 से अधिक टीमें हिस्सा ले रहें हैं।

प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन और थ्रोबॉल जैसे खेल शामिल हैं। टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, भाईचारा और आत्मविश्वास का विकास करना है।उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक मंजू कुमारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति जोश और उत्साह देखकर प्रसन्नता होती है। वहीं महुआ चटर्जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एक सकारात्मक दिशा देते हैं।

इस विशेष अवसर पर सुबोध कुशवाहा, पंकज कुमार, विकाश मंडल, राजू कुमार राय, सदस्य दामोदर कुमार, अंशुमान राज, रामानंद कुशवाहा, रंजीत वर्मा, अनिल वर्मा, कमलेश यादव, धनेश्वर मंडल, आदित्य वर्मा, लालजीत मंडल, खागो मंडल, हेमन पंडित, पुरुषोत्तम वर्मा, मनमोहन यादव, तेजलाल बर्मा, अरिजीत मित्रा, सुवेंदु डे, शालु कुमारी सहित अनेक गण्यमान्य लोगों की उपस्थित रहीं।