मजदूर को नहीं मिला आबुआ आवास, बारिश में ढह गया कच्चा मकान
Last Updated on September 19, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत के ग्राम गुरहा निवासी मजदूर मितनारायण विश्वकर्मा का कच्चा मकान बीते दिन हुए तेज बारिश में ढह गया। जिससे उसके परिवार को एक अदद छत के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच उसने बताया कि आबुआ आवास सूची में मेरा नाम है परंतु अभी तक आवास नहीं मिल पाया है। इस बीच जब स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामलखन वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आबुआ आवास के सूची में उसका नाम बहुत पीछे है। फिलहाल आबुआ आवास की सूची को झारखंड ने फिलहाल निलंबित कर दिया है, अगर उक्त सूची को सरकार फिर से शुरू करती है तो इन्हें आवास का लाभ मिल जाएगा, फिर प्रधानमंत्री आवास सूची के भी जिओ टैग हो चुका है सूची बनने के बाद आवास का लाभ मिल जाएगा।
