डीपीओ ने उत्कृष्ट विद्यालयों में आधार व आपार कैंप का किया निरीक्षण

0

Last Updated on September 16, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी ने जिले के विभिन्न मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में आधार अद्यतीकरण एवं APAAR बनाने हेतु आयोजित कैम्प का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर जे.सी. बोस CM SOE गर्ल्स, डिस्ट्रिक्ट CM SOE पचम्बा गिरिडीह तथा CM SOE के.जी.वी.भी विद्यालयों का अवलोकन कर मैंडेटरी आधार अपडेशन और APAAR बनाने का कार्यों का अवलोकन किया।

इस दौरान आधार ऑपरेटर को कैंप के दौरान पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कहीं तथा बच्चों को जागरूक करते हुए जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी, अमित कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को परीक्षा में प्रवेश, छात्रवृत्ति और डीबीटी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

साथ ही बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाया जा रहा है, जिसमें उनके अंगुलियों के निशान, आइरिस स्कैन और फोटो अपडेट किया जाएगा। ताकि भविष्य में बच्चों का आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन से संबंधी परेशानी न हो।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *