उमवि सुईयाडीह में विदाई समारोह आयोजित कर शिक्षकों को दी गई विदाई
Last Updated on September 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सुईयाडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में विगत 21 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे शिक्षक मनोज पांडेय एवं 11 वर्षों से सेवा दे रहे धीरज कुमार, दोनों शिक्षकों को ग्रामीणों एवं छात्र- छात्राओं के द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर विदाई दी गई। वहीं योगदान देने वाले नए शिक्षक दिनेश कुमार का विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत किया गया। जहां एक ओर शिक्षकों की विदाई भावुक पल में बच्चे भावुक थे, वहीं नए शिक्षक के योगदान से कुछ राहत देखी गई।
मौके पर पेशम पंचायत के पूर्व मुखिया टुपलाल वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विक्रम राणा, वीर बहादुर कुशवाहा, राजु वर्मा, संतोष वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, मनोज तर्वे, पिंटु वर्मा, मितनारायण वर्मा, प्रवीण प्रभाकर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।