सिविल सोसाइटी गिरिडीह के द्वारा झारखंड सरकार को भेजी गई शिकायत

0

Last Updated on September 6, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शहर के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय-बस स्टैंड रोड और सर्किट हाउस के बीच में बड़े नाले में सालों भर गन्दगी भरी रहती है। इस नाले में आस-पास के मांस व्यापारी उसमे मांस का वेस्ट फेंक देते हैं एवं कुछ लोग मरे हुए जानवरों को भी वहां फेंककर चले जाते हैं। नाले के आस-पास बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं जिसका फायदा उठाकर आपराधिक किस्म के लोग छीना झपटी भी करते हैं। मरे हुए जानवरों एवं फेंके गए मांस के टुकड़ों के कारण सालों भर दुर्गंध आते रहती है तथा यहां पर हमेशा आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी भय का सामना करना पड़ता है, ये आवारा कुत्ते रात में बहुत ही हिंसक एवं खतरनाक हो जाते हैं तथा इस सड़क मार्ग से विशेष कर रात के समय में लोगों का आना-जाना काफी मुश्किल भरा हो जाता है।

नाले के नजदीक ही गिरिडीह नगर निगम का कार्यालय सहित नया परिषदन भवन, इनडोर स्टेडियम एवं काफी सरकारी पदाधिकारीयों का कार्यालय एवं आवास भी है जिसके कारण उन्हें भी इसी मार्ग से आवागमन करना पड़ता है, साथ ही नेता, मंत्री भी इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं।

विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सिविल सोसाइटी गिरिडीह ने सरकार से निवेदन किया है कि इस नाले के अगल-बगल जितनी भी झाड़ियां उगी है उन्हें तत्काल साफ कराया जाए साथ ही नाले की सफाई भी अविलंब कराई जाए।

मामले में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पत्र को श्री आसिफ हसन, संयुक्त सचिव, कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखंड सरकार के पास भेज दिया गया है।

सिविल सोसाइटी के उपसचिव सुनील खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि इस अति संवेदनशील विषय पर सरकार के द्वारा जल्द ही संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *