डीसी ने आमजनों की सुनी समस्याएं, त्वरित कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश
Last Updated on August 28, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इस दौरान अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के इस कार्यक्रम में आम लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिन पर प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया।