एसी विजय सिंह बीरूआ ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में PMFME योजना की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on August 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज अपर समाहर्ता, विजय सिंह बीरूआ ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में PMFME योजना की समीक्षा की। इस दौरान अपर समाहर्ता ने एजेंडवार विभिन्न बिंदुओं की बारी-बारी समीक्षा की तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने अधिकतम युवाओं को रोजगार से जोड़ने और तय लक्ष्यों के अनुसार कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही PMFME योजना के तहत जिला उद्यमी समन्वयक,LDM /GM DIC को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी बैंकरों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य को तय समय पर पूरा किया जाय। इसके अलावा उन्होंने पात्र आवेदनों को बैंकों में भेजने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और योजनाओं की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही मुद्रा लोन से युवाओं को लाभ देने पर जोर दिया गया।

बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।