बिरनी का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद, दोपहर तक शव पैतृक गांव धर्मपुर पहुंचने की उम्मीद
Last Updated on August 17, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड के अति पिछड़ा क्षेत्र जो कभी उग्रवाद से पूर्णरूपेण प्रभावित था ऐसे क्षेत्र से निकला एक लाल बीते 14 अगस्त को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आए त्रासदी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हो गया।

आपको बता दें कि शहीद सीआईएसएफ जवान संजय कुमार मुर्मू ओडिशा के पारादीप के यूनिट पीआरए में तैनात था जहां से टेम्पररी ड्यूटी के तौर पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ 535 कंपनी मचैली माता मंदिर चिकोटी गांव में भेजा गया था। जवान के शहादत की आधिकारिक पुष्टि 16 अगस्त को की गई।

इधर घटना के बाद जहां पूरे प्रखंड में अपने लाल के शहीद पर गर्व है वहीं अल्पायु में अपनो से बिछुड़ने से शोक का माहौल है। प्राप्त सूचना के आधार पर आज दोपहर तक जवान का शव पैतृक गांव धर्मपुर पहुंचने की उम्मीद है।